शिक्षा मनोविज्ञान ऑनलाइन टेस्ट REET CTET MPTET RPSC Exam Test – 23

Share with your friends


नमस्कार साथियो ,आज हम लेकर आये हैं आपके लिए बाल विकास व शिक्षा मनोविज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट

ये शिक्षा मनोविज्ञान का टेस्ट आपकी आगमी परीक्षा REET MPTET RPSC के लिए वरदान साबित होंगे।

इस शिक्षा मनोविज्ञान के का लिंक नीचे दिया गया है।

आप लिंक पर क्लिक करके टैस्ट दे सकते हैं

शिक्षा मनोविज्ञान के पूर्व में आयोजित वाइज टैस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करें

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए निम्नलिखित बाते जरुरी है

परीक्षा के पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न पर आधारित Online Test Series हल करना।

Model Paper के स्कोर के आधार पर उपचारात्मक शिक्षण के रूप में अपनी कमियों को दूर करना

विषयवार महत्वपूर्ण टॉपिकों के शार्ट नोट्स तैयार करना।

समय समय पर सिलेबस के टॉपिक्स का दोहरान करना।

अच्छी स्तरीय व मानक पुस्तकों का अध्ययन करना।

बाल विकास व शिक्षा मनोविज्ञान की एक निशुल्क सीरीज।

जिसमे 70 से अधिक Shiksha Manovigyan व bal Vikas के निशुल्क टेस्ट उपलब्ध हैं

Free Online Test Series की विशेषताएं इस प्रकार है-

1 सभी टेस्ट फ्री हैं आपसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता हैं

2 प्रत्येक Test का निर्माण परीक्षा के वर्तमान परीक्षा पैटर्न पर किया जाता है।

3. प्रत्येक टैस्ट की उत्तर कुंजी व Rank Sheet जारी की जाती है।

4. रैंक लिस्ट से विद्यार्थी अपनी तैयारी का वास्तविक आंकलन कर पाते हैं।

5. टैस्ट का लिंक हमारे टेलिग्राम ग्रुप में शेयर कर दिया जाता है।

इस टैस्ट की रैंक लिस्ट हमारे टेलिग्राम में जारी की जाती है।

हिन्दी व्याकरण के अन्य टैस्ट व टाॅपिक वाइज टैस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आज के इस Education Psychology Online Test कुल 30 प्रश्न हैं।

प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।

सभी प्रश्न करने अनिवार्य है।

कोई नकारात्मक अंकन नही है।

सभी 30 प्रश्न करने के बाद सबमिट करें।

शिक्षा मनोविज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट देने में कोई कठिनाई आती हैं तो सबसे पहले आप साईन ईन करें

SIGN IN करने के लिए आपका gmail id व पासवर्ड लगाएं।

प्रश्न– इस टैस्ट का रिजल्ट व रैंक लिस्ट कैसे देख सकेंगे-

उत्तर– जिस लिंक से टैस्ट दिया उसी पर क्लिक करें

इस ऑनलाइन टेस्ट का रिजल्ट कल सुबह 9 बजे बाद इसी टेस्ट को ओपन कर देख सकतें हैं

Share with your friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *