
Quiz on President of India in Hindi ( भारत का राष्ट्रपति क्विज )
भारत के राष्ट्रपति (President of India) भारतीय संविधान का बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है आज हम भारत के राष्ट्रपति पर आधारित 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास करेंगे । Indian Polity Online Test में भारत के राष्ट्रपति से संबंधित प्रश्न अक्सर एग्जाम में पूछे जाते हैं । Quiz on President of India in Hindi मे जितने भी Indian Polity Objective Question को कवर किया हैं सभी वर्तमान में RPSC की परीक्षा पद्धति पर आधारित हैं ।

Quiz on President of India in Hindi को हल करने के लियें यहाँ क्लिक करें
यह प्रश्न आपके लिए आने वाले एग्जाम RPSC School Lecture, RPSC SENIOR Teacher, 3rd Grade Main Exam, REET Level -2 Social Science, SSC CGL, MTS, DSSSB, KVS Exam व Assistant Professor में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
President of Indian MCQ भारतीय संविधान के बदलते परीक्षा पैटर्न पर आधारित हैं ।
हमारे द्वारा प्रतिदिन निशुल्क टेस्ट सीरीज आयोजित की जाती है ।
निर्धारित समय पर टेस्ट हल करने वाले विद्यार्थियों की रैंक जारी की जाती है ।
यदि आप प्रश्न के विकल्पों पर क्लिक नहीं कर पा रहे हो तो sign in पर क्लिक अपनी Email id से sign in करें ।
The Republic Day Quiz:आओ जाने अपना गणतंत्र
REET Level 2 Topic wise Test- 2 (L -2 SST) वैदिक संस्कृति
REET Level 2 Topic wise Test- 1 (L -2 SST) सिन्धु घाटी सभ्यता
Good