RTE act 2009 MCQ in Hindi शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Share with your friends

RTE act 2009 MCQ in Hindi शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 वस्तुनिष्ठ प्रश्न

नमस्कार प्यारे मित्रो आज के इस से आर्टिकल में हम निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE Act 2009) से संबंधित Top 50 Question on RTE Act 2009 MCQ in Hindi लेकर आये हैं । सभी RTE Act 2009 के प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। आप इन प्रश्नों के माध्यम से शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के महत्वपूर्ण प्रश्नों को आसानी से हल कर सकोंगे । यह प्रश्न REET, 3rd Grade Main Exam, CTET, RPSC School Lecturer आदि भर्ती परीक्षाओं में अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं ।

 

RTE act 2009 MCQ in Hindi
RTE act 2009 MCQ in Hindi

Q.1- निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम अधिनियमित किया गया *

  • लोक सभा द्वारा
  • राज्य सभा द्वारा
  • भारत की संसद के द्वारा
  • विधानसभा के द्वारा

  • भारत की संसद के द्वारा

Q.2- शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में विद्यालय प्रबंधन समिति में भर्ती विद्यार्थियों के माता-पिता या अभिभावक को न्यूनतम सदस्य संख्या प्रतिशत में निर्दिष्ट है *

  • 20%
  • 25%
  • 75%
  • 60%

  • 75%

Q.3- किस धारा के अंतर्गत बालक के शारीरिक दंड और मानसिक उत्पीड़न का प्रतिशोध तथा अपमानजनक शब्दों से संबोधन करने पर रोक का प्रावधान है ? *

  • धारा 15
  • धारा 18
  • धारा 17
  • धारा 20

  • धारा 17

Q.4- केंद्र सरकार के RTE Act 2009 में कितने अध्याय व धाराएं हैं ? *

  • 10 अध्याय 37 धाराएं
  • 7 अध्याय 38 धाराएं
  • 10 अध्याय 29 धाराएं
  • 8 अध्याय 35 धाराएं

  • 7 अध्याय 38 धाराएं

Q.5- शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ना चाहिए *

  • व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों में जो उन्हें जीवन कौशलों के लिए तैयार करेंगे
  • घर पर माता-पिता और देखभाल करने वालों के साथ जो उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएँ
  • खासतौर पर उन्हीं के लिए बनाए गए विशेष विद्यालयों में
  • समावेशी शिक्षा व्यवस्था में इस प्रावधान के साथ कि उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके

  • समावेशी शिक्षा व्यवस्था में इस प्रावधान के साथ कि उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके

Q.6- भारत RTE Act लागू करने वाला कौन-सा देश बना ?

  • 135 वां
  • 133 वां
  • 130 वां
  • 138 वां

  • 135 वां

Q.7- ‘RTE अधिनियम 2009’ की आवश्यकता भारत में क्यों पड़ी ? *

  • अनुच्छेद 21 ‘क” लागू करने के लिए
  • अनुच्छेद 45 को लागू करने के लिए
  • अनुच्छेद 51 ‘क’ के 11 वें मौलिक कर्तव्य को लागू करने के लिए
  • उपर्युक्त सभी को लागू करने के लिए

  • उपर्युक्त सभी को लागू करने के लिए

RTE act 2009 MCQ in Hindi Important Question 

Q.8- किस दिनांक को RTE Act जम्मू कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत मे लागू हुआ था ? *

  • 1 अप्रैल 2010
  • 1 अप्रैल 2009
  • 11 नवंबर 2009
  • 1 अप्रैल 2011

  • 1 अप्रैल 2010

 

Q.9- ‘RTE Act 2009’ की किस धारा में विद्यालय प्रबंधन समिति का उल्लेख हैं ? *

  • धारा 21
  • धारा 24
  • धारा 28
  • धारा 19
धारा 21

Q.10- ‘RTE Act- 2009’ की कौनसी धारा में यह उल्लेख हैं कि राज्यों में प्रत्येक राज्य अपनी अपनी RTE नियामवली बनाये ? *

  • धारा 36
  • धारा 37
  • धारा 38
  • धारा 35

  • धारा 38

Q.11- ‘RTE Act 2009’ के अनुसार एक शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 1 से 5 में कार्य दिवसों की व शिक्षण घंटों की न्यूनतम संख्या कितनी होगी ? *

  • 220 कार्य दिवस 800 घंटे
  • 200 कार्य दिवस 1000 घंटे
  • 210 कार्य दिवस 500 घंटे
  • 200 कार्य दिवस 800 घन्टे
  • 200 कार्य दिवस 800 घन्टे





 

RTE act 2009 MCQ in Hindi Important Question 

Q.12-‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009’ की किस धारा में उल्लेख है कि सरकारी शिक्षक के द्वारा प्राइवेट ट्यूशन नहीं कराई जाएंगी ? *

  • धारा 25
  • धारा 28
  • धारा 27
  • धारा 30

  • धारा 28

Q.13-‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ भारतीय संविधान के किस मूल अधिकार में शामिल है ? *

  • संस्कृति एवं शिक्षा संबंधी अधिकार
  • स्वतंत्रता का अधिकार
  • धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
  • समानता का अधिकार

  • स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19-22 तक ) – अनुच्छेद 21 A
  • स्वतंत्रता का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 से 22 तक दिया गया है शिक्षा का अधिकार अधिनियम अनुच्छेद 21 ‘क’ में जोड़ा गया हैं ।

 

Q.14-‘निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009’ के अंतर्गत किसी भी अध्यापक को निम्न में से किस कार्य में नहीं लगाया जा सकता है ? *

  • 10 वर्ष के पश्चात होने वाली जनगणना में
  • आपदा राहत कार्य में
  • चुनाव संबंधी कार्य में
  • पल्स पोलियो कार्यक्रम में

  • पल्स पोलियो कार्यक्रम में

Top 50 Questions on RTE act 2009 MCQ in Hindi 

Q.15-‘RTE Act 2009’ के अनुसार शिक्षक हेतु न्यूनतम प्रति सप्ताह कार्य घंटे हैं – *

  • 40 घन्टे
  • 45 घन्टे
  • 50 घन्टे
  • 43 घन्टे

  • 45 घन्टे

 

Q.16-निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 21 के अनुसार विद्यालय प्रबंधन समिति में कितने प्रतिशत सदस्य बालक के माता पिता या संरक्षक होंगे ? *

  • 25 %
  • 75 %
  • 20%
  • 40%

  • 75 %

Q.17-RTE 2009 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा का क्या अर्थ है ? *

  • कक्षा 1 से 5 तक कि शिक्षा
  • कक्षा 1 से 8 तक कि शिक्षा
  • 1 से 6 तक कि शिक्षा
  • 1 से 12 तक कि शिक्षा

  • कक्षा 1 से 8 तक कि शिक्षा

Q.18-एक प्राथमिक विद्यालय में 85 विद्यार्थियों का नामांकन हैं RTE Act के अनुसार विद्यालय में अध्यापकों के स्वीकृत पदों होंगे ? *

  • 2
  • 3
  • 1
  • 4

  • 3

Q.19- शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 ने 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु के विद्यालय कभी न गए अथवा विद्यालय शिक्षा अधूरी छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु ? *

  • विशेष पाठ्यक्रम लागू करने पर जोर दिया गया है
  • विशेष प्रशिक्षण लागू करने पर जोर दिया है
  • अलग से विद्यालय खोलने की बात कही है
  • अलग से शिक्षक नियुक्त करने की बात कही है

Most Important Question On RTE act 2009 MCQ in Hindi  

Q.20- शिक्षा के अधिकार अधिनियम द्वारा गरीब बच्चों के लिए निजी विद्यालयों में कितने प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई है ? *

  • 30%
  • 25%
  • 40%
  • 10%

  • 25%

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q.21-भारत में शिक्षा के अधिकार का जनक कहा जाता हैं ? *

  • गोपाल कृष्ण गोखले
  • दादा भाई नोरौजी
  • जाकिर हुसैन
  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

  • गोपाल कृष्ण गोखले

Q.22-भारतीय संविधान में शिक्षा किस सूची का विषय हैं ? *

  • संघ सूची
  • राज्य सूची
  • समवर्ती सूची
  • अवशिष्ठ सूची

  • समवर्ती सूची –संविधान की अनुसूची VII के तहत, विषय ‘शिक्षा‘ समवर्ती सूची के अंतर्गत आता है।






Q.23-निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 सामान्य बालको की निःशुल्क शिक्षा के अधिकारो को सुनिश्चित करता हैं – *

  • 3 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए
  • 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए
  • 6 वर्ष से 22 वर्ष तक के बच्चों के लिए
  • 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए

  • 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए

Q.24- एक प्राथमिक विद्यालय में कुल 25 विद्यार्थियों का नामांकन हैं RTE Act के अनुसार विद्यालय में न्यूनतम शिक्षको की आवश्यकता होगी ? *

  • एक शिक्षक
  • दो शिक्षक
  • तीन शिक्षक
  • RTE में शिक्षक व छात्र अनुपात का निर्धारण नहीं हैं

  • दो शिक्षक -RTE के अनुसार  प्रत्येक विद्यालय में कम से कम दो शिक्षक आवश्यक हैं

Q.25- शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में एक अध्यापक निम्नलिखित में से कौन-सा दायित्व पुरा करना होगा *

  • विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित होना होगा
  • पाठ्यक्रम का संचालन पूरा करना होगा
  • संपूर्ण पाठ्यक्रम को निर्धारित समय पर पूरा कराना होगा
  • उपर्युक्त सभी

  • उपर्युक्त सभी

Q.26- निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार ‘अनुवीक्षण प्रक्रिया’ से क्या तात्पर्य है ? *

  • प्रवेश प्रक्रिया
  • वार्षिक परीक्षा
  • शिक्षकों के कार्यों का मूल्यांकन
  • बालको का सर्वांगीण विकास

  • प्रवेश प्रक्रिया

Q.27-RTE Act 2009 के तहत विद्यालय में रिक्त पद कुल स्वीकृत पदों का कितना प्रतिशत अधिकतम हो सकता है ? *

  • 25 %
  • 10%
  • 20%
  • 15 %

  • 10%

Q.28- ’86 वें संविधान संशोधन अधिनियम 2002′ के द्वारा 6 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा को मूलभूत अधिकार बनाने की बात कही है संविधान की धारा है ? *

  • 21 a
  • 21 b
  • 21 c
  • 21 d

  • 21 a

Q.29- शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के अनुसार यदि कोई विद्यालय कैपिटेशन शुल्क लेता है, तब उसके लिए क्या दंड दिये जाने का प्रावधान है? (RPSC School Lecture 2018 ) *

  • (1) लिये गये प्रतिव्यक्ति के शुल्क के दस गुना तक अर्थ दंड
  • (2) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के बीस गुना तक अर्थ देख
  • (3) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के तीस गुना तक अर्थ दंड
  • (4) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क से 10 गुना तक अर्थ दंड एवं 1 साल का कारावास

  • (1) लिये गये प्रतिव्यक्ति के शुल्क के दस गुना तक अर्थ दंड

Q.30- निम्नांकित में से कौन सा शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के संदर्भ में सही नहीं है? (RPSC School Lecture 2018 )

  • (1) इसका भाग 17 बच्चों की दंड से रक्षा करता हैं
  • (2) इसका भाग 14 प्रति व्यक्ति शुल्क संग्रहण का निषेध करता है
  • (3) इसके भाग 21 में विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रावधान है।
  • (4) इसका भाग 28 शिक्षकों के निजी ट्यूशन को निषिद्ध करता है।

RTE Act 2009 Objective Question Paper 

Q.31- निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार, प्रारम्भिक शिक्षा के लिए प्रवेश प्राप्त कोई बालक प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने तक निःशुल्क शिक्षा का हकदार होगा ? (RPSC School Lecture 2018 ) *

  • (1) सरकारी विद्यालयों में केवल चौदह वर्ष तक
  • (2) सभी प्रकार के विद्यालयों में चौदह वर्ष तक
  • (3) गैर सरकारी विद्यालयों में चौदह दर्ष तक
  • (4) चौदह वर्ष की आयु के पश्चात् भी

  • (2) सभी प्रकार के विद्यालयों में चौदह वर्ष तक

Q.32- निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में वर्णित समुचित सरकार के कर्तव्यों के अनुसार केन्द्रीय सरकार का उत्तरदायित्व होगा (RPSC School Lecture 2018 ) *

  • (1) अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान करना।
  • (2) आसपास (पड़ोस) में विद्यालय की उपलब्धता को सुनिश्चित करना ।
  • (3) शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मानकों को विकसित और लागू करना।
  • (4) आधारभूत ढांचा प्रदान करना

  • (3) शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मानकों को विकसित और लागू करना।

Q.33- अधिनियम 2009 के अनुसार अध्यापकों द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा उत्तरदायित्व पूरा नहीं किया जाना है? (RPSC School Lecture 2018 )

  • (1) शैक्षिक कैलेण्डर (पंचाग) का विनिश्चिय करना।
  • (2) माता-पिता और अभिभावकों से नियमित बैठक रखना।
  • (3) विनिर्दिष्ट समय के भीतर संपूर्ण पाठ्यक्रम पूरा
  • (4) प्रत्येक बालक की अधिगम की क्षमता का आकलन करना

  • (1) शैक्षिक कैलेण्डर (पंचाग) का विनिश्चिय करना।

Q.34- शिक्षा का अधिकार कानून (2009) के किस अध्याय में विद्यालय एवं शिक्षकों की जिम्मेवारियों का वर्णन है ? *

  • (1) अध्याय – I
  • (2) अध्याय – III
  • (3) अध्याय – IV
  • (4) अध्याय – II

  • (3) अध्याय – IV

Q.35- निम्नांकित में से कौन सा कथन शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के संबंध में सही नहीं है ? (RPSC School Lecture 2018 ) *

  • (1) इसका खंड 26 विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों को भरने से संबद्ध है।
  • (2) इसका खंड 28 शिक्षकों के द्वारा ‘निजी तंत्र’ को प्रतिबंधित करता है।
  • (3) इसका अध्याय III पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन प्रक्रिया से संबद्ध है।
  • (4) इसका अध्याय VI बच्चों के अधिकारों के संरक्षण से संबद्ध है।

  • (3) इसका अध्याय III पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन प्रक्रिया से संबद्ध है।

Q.36- शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आर टी ई) का राजस्थान में नाम क्या है ? *

  • (1) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बालशिक्षा का अधिकार नियम 2011
  • (2) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2010
  • (3) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2009
  • (4) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2005

  • (1) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बालशिक्षा का अधिकार नियम 2011

Q.37-बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून, 2009 के निम्नांकित में से किस भाग को बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा कानून, 2019 द्वारा संशोधित किया गया ? (RPSC School Lecture 2018 ) *

  • (1) भाग 16
  • (2) भाग 17
  • (3) भाग 15
  • (4) भाग 14

  • (1) भाग 16

Q.38- निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार 2009 में ‘अनिवार्य’ शब्द का अर्थ है *

  • (A) उचित सरकारे दाखिले, उपस्थिति और प्रारम्भिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेंगी
  • (B) दण्डात्मक कार्य से बचने के लिए अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों पर अनिवार्य रूप से जोर डाला गया है
  • (C) अनिवार्य शिक्षा सतत् परीक्षण के माध्यम से प्रदान की जाएगी
  • (D) केन्द्र सरकार दाखिले, उपस्थिति और प्रारम्भिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेगी

  • (A) उचित सरकारे दाखिले, उपस्थिति और प्रारम्भिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेंगी

Q.39-बाल शिक्षा का निश्शुल्क एवं अनिवार्य अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अधिकतम कितनी पैदल दूरी पर विद्यालय स्थापित किया जाएगा ? *

  • 1 किमी
  • 2 किमी
  • 5 किमी
  • 1.5 किमी

  • 2 किमी

Q.40- 25% बालकों की फीस का पुनर्भरण समुचित सरकार करेगी इसका उल्लेख RTE 2009 की किस धारा में हैं ? *

  • धारा 10
  • धारा 11
  • धारा 12
  • धारा 14

  • धारा 12

Q.41-आंगनवाडी या बालवाड़ी 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए खोले जाएंगे का RTE Act 2009 में उल्लेख हैं ? *

  • धारा 4
  • धारा 7 में
  • धारा 11 में
  • धारा 9 में

  • धारा 11 में

Q.42- शिक्षा का अधिकार विधयेक पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर किस तिथि को हुए ? *

  • 4 अगस्त 2009
  • 1 अप्रेल 2010
  • 20 जुलाई 2009
  • 26 अगस्त 2009

  • 26 अगस्त 2009

Q.43- RTE ACT की धारा 27 के अनुसार शिक्षक को निम्न में से किस कार्य में नहीं लगाया जाएगा ? *

  • 10 वर्षीय जनगणना
  • आपदा राहत कार्य
  • पल्स पोलियों अभियान
  • चुनाव कार्य

  • पल्स पोलियों अभियान

Q.44-शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के क्रियान्वयन के बाद कक्षा कक्ष :- *

  • जेंडर के अनुसार अधिक समजातीय है
  • आयु के अनुसार अधिक समजातीय हैं
  • आयु के अनुसार अधिक विषम जातीय हैं
  • अप्रभावी है क्योंकि शिक्षा का अधिकार विद्यालय में कक्षा की औसत आयु को प्रभावित नहीं करता हैं

  • आयु के अनुसार अधिक समजातीय हैं

Q.45- शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार बच्चों का किसी विशिष्ट कक्षा में प्रवेश का आधार होता है *

  • बालक का शैक्षिक स्तर
  • बालक की उम्र
  • बालक का सामाजिक आर्थिक स्तर
  • पूर्व विद्यालय की उतीर्ण कक्षा

  • बालक की उम्र

Q.46-भारत के संविधान में किसके लिए निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा है ? *

  • (A) सभी छात्रों के लिए
  • (B) 14 वर्ष तक के सभी छात्रों के लिए
  • (C) सभी छात्रों और प्रौढ़ों के लिए
  • (D) सभी नागरिकों के लिए

  • (B) 14 वर्ष तक के सभी छात्रों के लिए

Q.47- शिक्षा के अधिकार में वर्णित No-Detention Policy से तात्पर्य हैं *

  • ग्रैड प्रदान करने की नीति
  • अनुत्तीर्ण नहीं करने की नीति
  • पारितोषिक नहीं देने की नीति
  • उच्च अंक प्रदान करने की नीति

  • अनुत्तीर्ण नहीं करने की नीति

 

Q.48- बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में ऐसे बालक जो अनुसूचित जाति, • अनुसूचित जनजाति विकलांग, सामाजिक व शैक्षिक पिछड़ा वर्ग और ऐसे ही अन्य समूह से सम्बन्धित हैं, परिभाषित है -(RPSC 2018) *

  • (1) विशिष्ट पिछड़ा वर्ग में
  • (2) गरीबी रेखा से नीचे (बी.पी.एल.) में
  • (3) आर्थिक पिछड़ा वर्ग में
  • (4) असुविधाग्रस्त समूह में (वंचित समूह में)

  • (4) असुविधाग्रस्त समूह में (वंचित समूह में)

Q.49-बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अन्तर्गत विद्यालय प्रबंध समिति (एस.एम.सी.) में महिला सदस्यों की संख्या का प्रतिशत क्या होगा? *

  • (1) 45
  • (3) 30
  • (2) 50
  • (4) 28

  • (2) 50

Q.50- बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए मानकों को विकसितऔर लागू करेगी? (RPSC HM Praveshika 2021) *

  • (1) राष्ट्रीय सलाहकार परिषद
  • (2) स्थानीय सरकार
  • (3) राज्य सरकार
  • (4) केन्द्रीय सरकार

  • (4) केन्द्रीय सरकार

 

RTE Act 2009 MCQ in Hindi Test को ऑनलाइन हल करने के लिए यहां क्लिक

 

शिक्षा मनोविज्ञान के 70 से अधिक टेस्ट हल करने के लिये यहाँ क्लिक करें ।

राजस्थान सामान्य ज्ञान  के ऑनलाइन टेस्ट के लिये यहाँ क्लिक करें ।

यदि आपको टेस्ट अच्छा लगा हो तो नीचे दिए गए आइकन से अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें ।

Share with your friends

One thought on “RTE act 2009 MCQ in Hindi शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 वस्तुनिष्ठ प्रश्न”

  1. your 31 answer is wrong
    4. ऐसे बालक􁲂, िजन् ह􁱶 पर्वेश नह􁱭 िदया गया है या िजन् ह􁲂ने पर्ारंिभक िशक्षा पूरी नह􁱭 की है, के िलए िवशेष उपबंध––जहां, छह वषर् से अिधक की आयु के िकसी बालक को िकसी िव􁳒ालय म􁱶 पर्वेश नह􁱭 िदया गया है या पर्वेश तो िदया गया है िकतु उसने अपनी पर्ारंिभक िशक्षा पूरी नह􁱭 की है, तो उसे उसकी आयु के अनुसार समुिचत कक्षा म􁱶 पर्वेश िदया जाएगा :
    परंतु जहां िकसी बालक को, उसकी आयु के अनुसार समुिचत कक्षा म􁱶 सीधे पर्वेश िदया जाता है, वहां उसे अन् य बालक􁲂 के समान होने के िलए, ऐसी रीित म􁱶 और ऐसी समय-सीमा के भीतर, जो िविहत की जाए, िवशेष पर्िशक्षण पर्ाप् त करने का अिधकार होगा :
    परंतु यह और िक पर्ारंिभक िशक्षा के िलए इस पर्कार पर्वेश पर्ाप् त कोई बालक, चौदह वषर् की आयु के पश् चात् भी पर्ारंिभक िशक्षा पूरी करने तक िन:शुल् क िशक्षा का हकदार होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *